पढ़ाने मात्र से बेटियां नहीं बढ़ेंगी, बल्कि उनके मन से डर हटाएं – स्वाति सिंह

बैरिया (बलिया)। पुरुष अपनी सोच बदलें. महिला सशक्तिकरण अपने आप हो जाएगा. केवल बेटियों को पढ़ाने मात्र से बेटियां नहीं बढ़ेंगी, बल्कि उनके मन से डर हटाएं, बेटियां आगे बढ़ जाएंगी. बलिया में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयास किया जाएगा. आप हमें पांच एकड़ भूमि उपलब्ध करवाइए, हम मिनी स्टेडियम बनवाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी जी आज बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं की बात कर रहे हैं, 50 साल पहले यही विजन था संत स्व. मैनेजर सिंह का. उन्होंने इस इलाके में स्कूल और क़ालेजों की स्थापना की, बेटियां पढ़ी व आगे बढ़ीं. ऐसा कहना है प्रदेश की बाढ़ नियंत्रण व महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह का.

स्वाति सिंह रविवार को द्वाबा के मालवीय कहे जाने वाले सामाजिक संत स्व. मैनेजर सिंह की 99वीं जयंती सुदिष्टबाबा इंटर कालेज रानीगंज के प्रांगण में एक समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं. उन्होंने माता सरस्वती के चित्र पर मालार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्व. मैनेजर सिंह केवल बलिया नहीं पूरे देश में समाजवादी नेताओं के बीच विख्यात थे. कहा 16 फरवरी को बलिया में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आ रहे हैं, उनसे बात करके मेडिकल कालेज दिलवा दूंगा. विद्यालय के विकास के लिए प्रस्ताव दीजिये हम 20 लाख रुपये देंगे. 

बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा, नेता बनना अलग बात है, लेकिन जिस तरह संत स्व. मैनेजर सिंह ने बेदाग निकल गए, यह किसी के बस की बात नहीं है, वे ऐसे महान तपस्वी थे, जो दर्जनों संस्थाओं को तो खुलवाए, लेकिन किसी भी संस्था को अपना नाम भी इस्तेमाल करने का इजाजत नहीं दिए. विधायक ने प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह व राज्य मंत्री स्वाति सिंह से द्वाबा में मेडिकल कालेज देने व घाघरा क्षेत्र के दियराँचल को बचाने की मांग की. 

इस मौके पर एसडीएम बैरिया राधेश्याम पाठक, विद्यालय के प्रधानाचार्य ड़. अशोक पाण्डेय, भाजपा के जिला अध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, विजय बहादुर सिंह, डॉ. रमेश मिश्र, श्रीराम सिंह, पूर्व प्रधान विनोद सिंह, रोशन गुप्त, डॉ. सुधाकर तिवारी आदि मौजूद रहे. संचालन डॉ.  गोरखनाथ सिंह ने किया. मैनेजर सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

मंत्री ने किया मैनेजर सिंह को नमन
स्व. मैनेजर सिंह की श्रद्धांजलि सभा के लिए सुदिष्टपुरी में जाते समय उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह बैरिया त्रिमुहानी पर रुक कर मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उनके अलावा उनके पति दयाशंकर सिंह, विधायक बैरिया सुरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दुबे, भवानी सिंह, धीरेंद्र सिंह बड़क, अरुण कुमार चौबे, श्रीराम सिंह के अलावा मैनेजर सिंह के पौत्र सतीश कुमार सिंह मन्नू सहित दर्जनों लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

युवाओं ने मंत्री को सौंपा पत्रक
द्वाबा के नवयुवकों की टीम ने राज्यपाल को संबोधित पत्र राज्यमंत्री स्वाति सिंह को सौंपा. पत्रक में युवाओं ने नौकरी के लिए भर्ती प्रक्रिया में जातिगत आरक्षण समाप्त करने की मांग किया है, इसके अलावे युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में सभी जाति के युवाओं का उम्र की सीमा एक समान करने की मांग किया है. वहीं युवाओं ने पत्रक में मांग किया है कि अगर आरक्षण देना है तो जातिगत आरक्षण ने देकर सभी जाति को आर्थिक सर्वे कराकर भर्ती में सभी गरीब युवाओं को आरक्षण दिया जाए. उक्त मौके पर रवींद्र सिंह, निर्भय सिंह गहलौत, पीयूष सिंह, शैलेश कुमार सिंह, मनीष गोस्वामी, गणेश सिंह, मुकेश सिंह, नितेश सिंह, संतोष सिंह आदि युवा मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “पढ़ाने मात्र से बेटियां नहीं बढ़ेंगी, बल्कि उनके मन से डर हटाएं – स्वाति सिंह”

Comments are closed.