बांसडीह : नगर और ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गयी. बांसडीह इंटर कालेज में प्रथम पाली में नकल करते एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया.
प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ने परीक्षा केन्द्रों में ड्यूटी पर लगाये गये शिक्षकों से तत्काल अपनी उपस्थिति न दर्ज कराये जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
केन्द्र व्यवस्थापक हरेराम पाण्डेय ने बताया कि हाईस्कूल में कुल 532 परीक्षार्थियों में 32 छात्र अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटरमीडियेट की परीक्षा में कुल 547 परीक्षार्थी शामिल हैं.
उधर, अंकुर पब्लिक इंटर कालेज में परीक्षा शंतिपूर्ण ढंग से चल रही है. केन्द्र व्यवस्थापक डा. नीतू सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में 326 परीक्षार्थियों में 57 अनुपस्थित रहे. वहीं, इंटर में 616 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
प्रशासन की तरफ से जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा, पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी परीक्षा केन्द्रों का दौरा करते रहे.
शिवमंगल सिंह इंटर कॉलेज बेरूआरबारी में सुबह की पाली की परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के तीन शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. वहीं, कई अन्य केन्द्रों पर भी बतौर कक्ष निरीक्षक ड्यूटी देने वाले शिक्षक अनुपस्थित रहे.