बलिया. जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में अनुदान संख्या- 52 के लेखाशीर्षक- 2235 सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण- 60 अन्य सामाजिक सुरक्षा तथा कल्याण कार्यक्रम-110 अन्य बीमा योजनाएं 06- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के खातेदार/सह खातेदार कृषको की मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अनाच्छादित अवधि के दावों का भुगतान 42-अन्य व्यय के अंतर्गत निम्न मृतक कृषकों के वारिसों के खाते में ई-पेमेंट के माध्यम से भुगतान भेजा गया है.
मृतक कृषकों के वारिसों के नाम तहसील बांसडीह श्रीमती पूजा देवी, तहसील बैरिया श्रीमती रिंकू देवी, तहसील बांसडीह पन्ना देवी, अनीता देवी, सरोज सिंह, तहसील रसड़ा सुनीता सिंह, सुमेर कुमार, सुनील कुमार, तहसील बेल्थरारोड राजपति देवी, तहसील रसड़ा देवमुन्नी देवी, सोनू कुमार, विनोद कुमार, तहसील बेल्थरारोड़ शीला देवी, संगीता देवी, कोशीला देवी, तहसील बैरिया कमलावती देवी, सुमन देवी, तहसील बेल्थरारोड़ रंभा देवी, सिंहपुर कुसुम देवी, अंबिया, तहसील बैरिया कलावती देवी, सिंहपुर गायत्री देवी, तहसील बैरिया शांति देवी, सिंहपुर हेमंती देवी व तहसील रसड़ा कंचन देवी इन सभी के खाते में कुल एक करोड़ दस लाख रुपए भेजे गए है।
————-
भवन स्वामी अपने भवन संबंधी आवेदन 07 अप्रैल तक जमा करें
बलिया. वाणिज्य कर विभाग कार्यालय हेतु 2500-3000 वर्ग फुट कवर्ड एरिया वाले भवन की आवश्यकता है. इच्छुक भवन स्वामी अपने भवन संबंधी आवेदन पत्र भवन के मानचित्र छः प्रतियों के साथ 07 अप्रैल तक अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत करें. भवन किराया जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्धारित दर पर देय होगा. यह जानकारी असिस्टेंट कमिश्नर (ए) वाणिज्य कर अधिकारी ने दी है.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)