बांसडीह में 500 पेटी अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

बांसडीह: पुलिस ने मनियर मार्ग पर 500 पेटी अवैध शराब से लदे डीसीएम सहित उसके ड्राइवर को गिरफ्तार किया है.

बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त पर थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मनियर रोड के पेट्रोल पंप के पास काफी देर से एक डीसीएम खड़ी है.सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची.

इस बीच एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह भी वहां पहुंच गये. डीसीएम के ड्राइवर को पकड़कर पुलिस थाने पर पहुंची. पूछताछ में उसने अपना नाम हरमिंदर सिंह बताया और वह शक्तिनगर मोहाली(पंजाब) का रहने वाला है.

ड्राइवर ने बताया कि उसे खेजूरी थाना क्षेत्र के दो लोगों का फोन नंबर दिये गये थे. वह उन दोनों का ही इंतजार कर रहा था. इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया. सख्ती करने पर उसने बताया कि शराब की यह खेप बिहार ले जायी जानी थी.

ट्रक पर हीट प्रीमियम की 500 पेटियां लदी थीं.उसकी कीमत करीब 36 लाख रुपये बतायी जाती है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’