बलिया में मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा एवं सरयू नदियों के किनारे उमड़ा जनसैलाब

On the occasion of Mauni Amavasya in Ballia, crowd gathered on the banks of Ganga and Saryu rivers.
बलिया में मौनी अमावस्या के मौके पर गंगा एवं सरयू नदियों के किनारे उमड़ा जनसैलाब
स्नान दान के बाद मंदिरों में किया पूजा पाठ
बक्सर में गंगा स्नान के लिए बिहार के श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
आज के गंगाजल से शिवरात्रि पर होगा महादेव का जलाभिषेक

Please LIKE AND FOLLOW this facebook page: https://www.facebook.com/ballialivenews
बलिया. जनपद के प्रमुख नदियों गंगा शरीर एवं टोंस के किनारे शुक्रवार को मौनी अमावस्या के मौके पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उम्र पड़ी तड़के पहुंचे लोगों ने नदी के किनारे स्नान किया तथा पंडितों को गुड शिवदे वस्त्र आदि का दान किया स्नान करने पहुंचे .

जिला मुख्यालय पर स्थित बीरभुजी मंदिर हनुमान मंदिर वाल्मीकि मंदिर बालेश्वर मंदिर शनि देव मंदिर काली मां के मंदिर जप लेने गंज स्थित दुर्गा मंदिर पर पूजा पाठ किया और बसंत ऋतु के आगमन पर देवताओं का देवियों का आशीर्वाद लिया.

On the occasion of Mauni Amavasya in Ballia, crowd gathered on the banks of Ganga and Saryu rivers.

नरहीं नही संवाददाता के अनुसार मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए स्नानार्थियों की भारी भीड़ उजियार गंगा तट एवं बिहार के बक्सर रामरेखा घाट पर रही जबकि अन्य गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही.

उतरायणी गंगा तट उजियार घाट एवं बक्सर में गंगा स्नान का विशेष महत्व है . मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने के लिए बिहार के श्रद्धालुओं का आना दो दिन पहले ही शुरू हो गया था.

बिहार के शिवहर, सीतामढ़ी, मोतीहारी, वैशाली, सिवान, दरभंगा, छपरा, मधुबनी, पूर्वी चंपारण आदि जिलों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु सायकिल, मोटरसाइकिल, बोलेरो, स्कार्पियो,बस, ट्रैक्टर ट्राली,जीप, पिकअप, मैजिक आटो रिक्शा, ई-रिक्शा, लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे थे.

शुक्रवार तड़कें गंगा स्नान शुरू हो गया और यह सिलसिला शाम तक चलता रहा. श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के बाद गंगा जल भरकर ले जा रहे थे. इसी गंगा जल से महाशिवरात्रि के दिन शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे.

इस वर्ष मौनी अमावस्या पर उजियार गंगा तट पर श्रदालुओं की भीड़ में कमी देखी गई. वजह नये पुल के चालू होना बताया जा रहा था, जहां बक्सर के रामरेखा घाट पर लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, दान पुण्य किया.

उजियार गंगा तट पर भी हजारों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई .यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. एहतियात के तौर पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद रही. सरयां ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी ने गंगा तट पर स्नानार्थियों के लिए टेंट का इंतजाम किया था. वाहनों की संख्या में इजाफा होने से भरौली गोलम्बर पर जाम लगा रहा.

यहां पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं कोटवा नारायणपुर के नागा घाट, भरौली, गोविन्द पुर गंगा तट पर भी गंगा स्नान करने वालों की भीड़ रही. गंगा के छाड़न में बड़का खेत पलिया खास, शाहपुर बभनौली, गंगहरा, कुल्हड़िया, इच्छा चौबे का पूरा, कोट अंजोरपुर, मंझरिया, मिल्की, मठिया गांवों के श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

 

  • नरही से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट 

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews 
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’