नगरा (बलिया)। शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को क्षेत्र के मन्दिरों एवं शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. पूरा क्षेत्र या देवी सर्वभूतेषु……, जय माता जी के उद्घोष से गुंजायमान रहा. माँ की भक्ति में डूबे पुरुष महिला शीघ्राति शीघ्र माँ का पूजन अर्चन कर पुण्य लाभ अर्जित करना चाहते थे.
नवरात्र के पहले दिन माँ के भक्तों ने घरों में विधि विधान के साथ कलश स्थापित कर दुर्गा सप्तशती का पाठ आरम्भ किया. अखण्ड दीप के साथ साथ माँ पूजन में किसी भी प्रकार की कमी को दूर कर मां को प्रसन्न रखने का जतन किया.भक्त जन दुर्गा पाठ के अलावा राम रक्षा स्तोत्र, दुर्गा चालीसा, सुंदर कांड आदि का भी पाठ आरम्भ किया. इसी के साथ ही दुर्गा पूजन समितियों द्वारा पंडाल निर्माण आदि का कार्य आरम्भ कर दिया गया है.बारिस से बचाव के उपाय किए जा रहे है.