

सिकंदरपुर ,बलिया. नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के जन्मदिवस के अवसर पर आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर के नगर चेयरमैन डॉक्टर रविन्द्र वर्मा द्वारा सोमवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में मरीजों के बीचमंत्री के जन्मदिन पर आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के चेयरमैन ने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बांटे फल बड़े पैमाने पर फल का वितरण कर नगर विकास व ऊर्जा मंत्री राकेश शर्मा के दीर्घायु होने की कामना की गई.
इस अवसर पर नगर चेयरमैन डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने कहा कि एके शर्मा नें हमेशा जनता के बीच रहकर उनके हक की लड़ाई लड़कर आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. एके शर्मा का जीवन हम लोगों के लिए अनुकरणीय है.

इस अवसर पर हम सभी उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं. इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर व्यास कुमार, डॉक्टर नीरज कुमार, भाजपा नेता रवि राय, पुष्कर राय, भाजपा नेता गणेश सोनी, संतोष पाठक, ददन पाण्डेय, रविंद्र वर्मा, हाफिज इलियास व अवधेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहें.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)