बीते दो दिनों से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को लेकर मीडिया में कई रिपोर्ट्स सामने आईं जिनमें दावा किया गया भाजपा ने उनके लिए गठबंधन के रास्ते खोल दिए हैं और उन्हें गठबंधन में वापस लेने के लिए कोशिशें भी शुरू हो गई हैं. अब इस मामले पर खुद सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रतिक्रिया दी है.
राजभर ने सोशल मीडिया पर दिए गए बयान में कहा है कि ‘भाजपा डूबती हुई नैया है,जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाये पर हम सवार नहीं होंगे,जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ो की याद आती है जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते है,हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किये थे साठे चार साल बीत गया एक भी काम पूरा नहीं हुआ’
बताते चलें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि राजभर ने सामाजिक न्याय समिति की सिफारिशों को लागू करने की शर्त रखी है लेकिन अब ओपी राजभर के मीडिया में और भी कई बयान सामने आए हैं जिनमें उन्होंने कहा है कि दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है, हम नहीं जाएंगे…
सुभासपा अध्यक्ष ने कहा है कि हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जो भी उ प्र. में भाजपा को हराना चाहते है हम उनसे गठबंधन करने को तैयार है. उन्होंने यह भी साफ किया है कि ‘मेरी किसी भी पार्टी से बात नहीं चल रही है’