रसड़ा (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड के मीरनगंज गांव में पर्यावरण एवम् स्वास्थ्य विषयक एक दिवसीय गोष्ठी में सोमवार को महिला चेतना मण्डल तथा महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं के स्वास्थ्य पर चर्चा किया गया.
उज्जवला योजना के बारे भी जानकारियां दी
पूर्वांचल ग्रामीण चेतना समिति की महिला समन्वयक शकुन्तला ने स्वास्थ्य के साथ साथ सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी. कहा कि वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजनाओं की प्रक्रिया अब ऑनलाइन की जा रही है. साथ ही उज्जवला योजना के बारे भी जानकारियां दी. पंकज सिंह ने शुद्ध अनाज उत्पन्न करने के लिए वर्मी खाद का अधिक से अधिक प्रयोग करने की सलाह दी. साथ ही वातावरण को शुद्ध रखने का तरीका भी यही है. इसमें 43 महिलाओं ने भाग लिया. संचालन शान्ति देवी ने किया. वहीं आभार अनार कली ने ज्ञापित किया.
बीपीएल सूची में नाम होने पर उज्जवला योजना का लाभ नहीं
विकास खण्ड के रोहना गांव के प्राथमिक विद्यालय पर सोमवार को महिला चेतना मण्डल एवम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का चौपाल लगाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. महिलाओं ने बीपीएल सूची में नाम होने के बावजूद उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस न मिलने पर आक्रोश जताया.
मनरेगा मजदूरों को पांच लाख का बीमा
ग्राम विकास अधिकारी अच्छे लाल राम ने बताया की नरेगा मजदूर 100 दिन काम करने के बाद श्रम विभाग में पंजीकरण कराने पर पांच लाख का बीमा हो जाएगा. बीमाधारी मजदूर की काम करने के दौरान मौत या दुर्घटना होने पर परिजनों को एक हजार प्रति माह पेंशन मिलेगी. 18 से 55 आयु वाली विधवाओं को तीस हजार राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लाभ मिलेगा. ।9 गरीब महिलाओं को आवास भी दिया जाएगा. इस चौपाल में 86 महिलाओं ने भाग लिया. सीता, इंदु देवी, कलावती देवी, मन्जू देवी, देवंती देवी, शकुंतली देवी, शिवधनी प्रसाद आदि का कार्य सराहा गया. अन्त में प्रधान राजेश कुमार ने सबका आभार ब्यक्त किया.