बलिया: मुरली छपरा ब्लॉक के कोड़हरा नौबरार गांव में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने घर-घर भ्रमण किया. इस दौरान लाभार्थियों से मिलकर प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ की जमीनी हकीकत जानी. खासकर आवास और शौचालय निर्माण को बारीकी से देखा.
भ्रमण के दौरान गांव में मनरेगा से हुए कार्यों का भी सत्यापन किया गया. कृषि विभाग की योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की. पशुओं का टीकाकरण और स्वास्थ विभाग की टीम ने भी अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं का जायजा लिया.
गांव वालों ने बताया कि बाढ़ के पानी के चलते शौचालय खराब हो जाते हैं. निरीक्षण के दौरान भी यह स्थिति देखी गई. पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को सभी शौचालयों को ठीक कराने का निर्देश दिया.
इसके बाद जेपी ट्रस्ट जयप्रकाश नगर में गंगा किनारे की चार ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ अधिकारियों ने बैठक की. इसमें बहुआरा, हृदयपुर, शिवपुर दियर, कोड़हरा नौबरार के प्रधान शामिल थे. बैठक में आवास, शौचालय, पेंशन योजनाओं के शत-प्रतिशत लाभ दिलाने पर चर्चा की गई.
इस मौके पर पीडी देवननन्दन दूबे, प्रोबेशन अधिकारी केके राय, बीडीओ दिनेश सिंह, एडीओ पंचायत अरविंद सिंह, सचिव रजनीश सिंह आदि भी मौजूद थे.