बलिया .मतगणना के लिए मण्डी समिति में बने सभी विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम में रखे जानी वाली ईवीएम व वीवीपैट मशीनों एवं गोपनीय अभिलेखों की सुरक्षा प्रबन्धों पर 24 घण्टे निगरानी रखी जाएगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने इसके लिए 4 से 10 मार्च तक आठ-आठ घण्टे की तीन शिफ्ट में अधिकारियों की तैनाती की है. इन अवधि में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाढ़ खण्ड के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र व निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार सिंह, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक उप्र राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबन्धक संतराज व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ड्रेनेज मण्डल के अधीक्षण अभियंता भानु प्रताप सिंह व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी संजय श्रीवास्तव को लगाया गया है.
मतदान दिवस के अगले दिन प्रारूप 17ए की स्क्रुटनी
बलियाः विधानसभा चुनाव के अगले दिन प्रारूप् 17ए (मतदान दिवस के दिन पीठासीन के द्वारा दी गयी मतदान से जुड़ी सूचना सम्बन्धी) की स्क्रुटनी होगी. उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त रिटर्निंग आसिसर को निर्देशित किया है कि समस्त उम्मीदवारों को मतदान दिवस के अगले दिन पूर्वाह्न 11 बजे मण्डी समिति में उपस्थित होने के लिए सूचित कर दें.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)