बसरिकापुर गांव के पशु आरोग्य शिविर में पशुओं का मुफ्त इलाज

दुबहड़ : कछुआ बसरिकापुर गांव में मंगलवार को पंडित दीनदयाल पशु आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया. पशुपालन विभाग के सौजन्य से लगे इस शिविर में सैकड़ों पशुओं का मुफ्त टीकाकरण और दवा बांटी गयी. शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रकाश पाठक ने गो पूजन कर किया.

शिविर में विभिन्न पशु चिकित्साधिकारियों ने पशुपालकों और किसानों की आय दोगुनी करने, पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों, लक्षणों और उपचार आदि के बारे में बताया. डॉ सुनील ने पशुओं के गोबर एवं गोमूत्र से प्राकृतिक खाद बनाने की विधि बताकर जैविक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर डॉ. जीवनलाल, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. लालबहादुर, डॉ. संजय, डॉ. केपी नारायण, डॉ अग्रेस यादव, डॉ. संजीव, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. रमेश गिरी, डॉ. ऋषि प्रकाश, अनूप भारती, धनंजय वर्मा, शैलेंद्र यादव, राजमणि, गुड्डू कुमार, मनोज सिंह, राजदेव यादव, श्रीभगवान, रविंद्र, राधामोहन, बंशीधर आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’