बैरिया (बलिया)। अपने बयानों व करतूतों से बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह सुर्खियों में बने रहने का मन बना चुके हैं. अब वह माध्यमिक शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ बुधवार को जिलाधिकारी के समक्ष धरना देंगे. चेतावनी दिए हैं कि इसके पहले वेतन भुगतान सुनिश्चित कर लिया जाय. अन्यथा की स्थिति में उनका धरना पर बैठना तय है.
विधायक का कहना है कि मैं पहले शिक्षक हूं, बाद में विधायक हूं. शिक्षकों के हित के लिए मैं किसी भी हद तक जा सकता हूं. शिक्षकों का तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक, उनके कार्यालय के कर्मचारी, लेखाधिकारी व ट्रेजरी वाले सभी हर महीने समय से वेतन पा रहे हैं. जिन्हें तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है. उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा? इसका जवाब कौन देगा? सुरेंद्र सिंह ने जिला विद्यालय निरीक्षक व संबंधित लेखाधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत हो गया. अब भ्रष्टाचार का नंगा नाच नहीं होने दूंगा. उन्होंने जनपद के माध्यमिक शिक्षकों से उक्त धरना में शामिल होने का आग्रह किया है.