तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए रात के कोरोना कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है. राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से गुरुवार को जारी पत्र के अनुसार आज से रात्रि 8 बजे से प्रातः 7 बजे तक रात्रि कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ा दी गयी है.
इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी स्वयं चेकिंग करने का निर्देश जारी किया गया है. यहआदेश पत्र 2,000 से ऊपर कोरोना एक्टिव केस मिलने पर जारी किया गया है.