नाबालिग संग दुष्कर्म मामले में नया मोड़, चंडीगढ़ पुलिस को आरोपियों की तलाश

चंडीगढ़। सेक्टर-39 थाना एरिया में बलिया निवासी नाबालिग से दुष्कर्म मामले में नया मोड़ आ गया है. पहले दुष्कर्म की शिकायत मिलने के बाद यूटी पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्रवाई के तहत जीरो एफआईआर दर्ज कर निपटारा करते यूपी पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. हालांकि बलिया पुलिस की जांच और काउंसलिंग में खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म चंडीगढ़ में ही हुआ था.

पुलिस दोनों आरोपित युवकों की तलाश में जुटी है. सेक्टर-39 थाना एरिया में रहने वाली नाबालिग के पेट में दर्द होने पर उसके साथ दुष्कर्म का मामला सितंबर माह में सामने आया था, जिसके बाद पीडि़ता के माता-पिता बेटी को लेकर थाने में शिकायत देने पहुंच गए.

सूत्रों के अनुसार उस समय बच्ची ने पुलिस को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म की वारदात यूपी के बलिया जिले में हुई थी. जिस पर पुलिस ने बच्ची के मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद मामला यूपी का होने के चलते केस में जीरो एफआईआर दर्ज कर बलिया पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. बलिया पुलिस की जांच में सामने आया कि नाबालिग के साथ वारदात चंडीगढ़ में दो युवकों ने की थी. इसके बाद थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’