नवकागांव में सांसद नीरज शेखर ने कहा 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री संकल्पित
बैरिया (बलिया). नवकागांव में शनिवार को देर शाम तक चले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम क्रम में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने कहा 2047 तक भारत विकसित देश बन जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी विजन को लेकर चल रहे हैं, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकल्पित है. उन्होंने कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने और जो लोग योजना से वंचित है उन्हें उन योजनाओं से आच्छादित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के लिए अब यह जरूरी नहीं है कि 2011 के सर्वे में उनका नाम हो. इस बात पर मैं आदरणीय मोदी जी से चर्चा किया था. ऐसेऐसे पात्र जिनके घर झोपड़ी का हो, छत न हो, वास्तव में पात्र हैं तो उन्हें आवास दिया जाएगा. जो भी सरकारी योजनाओं से वंचित है.
आज ही यहां पंजीकरण करा लें. इसके बाद भी आपके पंचायत भवन, ब्लॉक मुख्यालय पर आवेदन करने की सुविधा देने का निर्देश दिया गया है. कहा कि इस विकसित भारत संकल्प यात्रा से अभी तक 7 लाख से अधिक लोगों का पंजीकरण हो चुका है.
इस कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख मधु सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रजनी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, भाजपा नेता मुक्तेश्वर सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अरुण यादव, धीरेंद्र प्रताप सिंह,शुभम सिंह, सतन यादव, अमरदेव यादव, आदि बैरिया ब्लॉक के प्रधान मौजूद रहे.
सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिला भी उपस्थित रहे. इस मौके पर दो नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन तथा तीन प्रथम बार गर्भवती महिलाओं की गोद भराई सांसद नीरज शेखर, ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर मधु सिंह, प्रधान रजनी सिंह के द्वारा किया गया.
इस मौके पर शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, आंगनवाड़ी, पशुपालन, ब्लॉक आदि विभागों ने अपने स्टाल के माध्यम से ग्रामीणों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं, सुविधाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें समझाया कि कहां से आवेदन करेंगे और किस रूप में कितना सुविधा आपको मिलेगी.
कृषि विभाग ने सोलर नलकूप के लिए किसानों का आवाहन किया. वही पशुपालन विभाग ने देसी गायों के पालन एवं मिलने वाली सरकारी सुविधाओं की जानकारी दी.
प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता हरिकंचन सिंह ने किया.
-
बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/