रेवती, बलिया. स्थानीय गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय नव भारत मेला कार्यक्रम का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. मेले के अंतिम दिन का शुभांरभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रानू राजभर ने फीता काटकर किया.
इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया साथ ही प्रदर्शनी में लगे स्टाल पर स्वदेशी भोजन में लिट्टी चोखा का स्वाद लिया. मेला में आकर्षक का केंद्र बने मूर्ति कला और मिट्टी के बर्तन की तारीफ मुख्य अतिथि ने की. क्षेत्रीय अध्यक्ष राजभर ने कहा कि जनपद के दूर दराज हिस्से में भाजयुमो द्वारा आयोजित मेले से क्षेत्र व ग्रामीण अंचल के कारीगरों को लाभ मिलेगा. बलिया के भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बल पर जनता के सहयोग से प्रदेश की सभी सीटों पर अपना परचम लहरायेगी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह “लिटिल” ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ आम जनमानस को मिल रहा है. साथ ही तीन दिवसीय मेले के सफल आयोजन के लिए भाजयुमो जिला महामंत्री व कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन चौहान को बधाई दी.
इस अवसर पर प्रशांत श्रीवास्तव, मोहित मौर्य, पुर्णेन्दु सिंह, अभिषेक सिंह, आदित्य तिवारी, मनीष गुप्ता मोनू, आशुतोष तिवारी, सूरज सिंह, राहुल राजभर, विनोद चौहान, आशीष, कार्तिक, सौरभ, सर्वजीत, अजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
(रेवती से पुष्पेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट)