चकिया की इफ्तार पार्टी में मुस्लिम बन्धुओं ने मांगी अमन व तरक्की की दुआएं 

बैरिया (बलिया)। ग्राम पंचायत चकिया जमालपुर के प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह के सौजन्य से गुरुवार की शाम चकिया गाँव के शिक्षक अब्दुल गफ्फार के दरवाजे पर रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत व आसपास के गावों के मुस्लिम समुदाय के रोजेदारों व  अन्य गणमान्य लोगो ने भाग लिया.
रोजा खोलने के उपरान्त परम्परागत इबादत करते हुये मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आपसी प्रेम, भाईचारा, अमन व सबकी तरक्की की दुआएं मांगी. इस अवसर पर रामजी सिंह अध्यापक, निर्भय नारायण सिंह, रमेश सिंह, विनय सिंह, निर्मल यादव, शकील खान, अब्दुल गफ्फार, कैफर अहमद, अब्दुल मजीद, जलील अहमद, पिन्टू सिद्दकी, जूना, मुमताज, रिजवान, वजीर आदि चकिया, चकगिरधार मिल्की, बैरिया, कोटवा, दलपतपुर आदि ग्राम पंचायतों के मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’