लखनऊ चलने के लिए मुक्तेश्वर सिंह का चलावा

बैरिया (बलिया)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में दो जनवरी को होने वाली महारैली की तैयारी के क्रम में बैरिया विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता मुक्तेश्वर सिंह द्वारा जोर शोर से जन सम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है.

श्री सिंह के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्र के लगभग हर बूथ अध्यक्षों से मिलकर उन लोगों से 10-10 कार्यकर्ताओं को लखनऊ की रैली में ले चलने के लिए चलावा कर रहे है. मुक्तेश्वर सिंह ने कर्ण छपरा, शोभाछपरा, धतूरी टोला, अठगावा, लालगंज, सतीघाट आदि दर्जनों गांव में दौरा किया. वहां जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं से लखनऊ की रैली में भाग लेने की गुजारिश की. बृहस्पतिवार को बैरिया में एक औपचारिक मुलाकात में श्री सिंह ने बताया कि लखनऊ में परिवर्तन रैली की समापन 2 जनवरी को होगा. जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी बूथ अध्यक्षों एवं कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करेंगे. बैरिया विधानसभा क्षेत्र से लगभग दस हजार भाजपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ ले जाने की तैयारी चल रही है.

पहली जनवरी को शाम बस वह निजी साधनों से यहां से लोग प्रस्थान करेंगे. इस रैली में भाग लेने के लिए बूथ अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है. कुछ लोग रैली में भाग लेने के लिए ट्रेन से भी प्रस्थान करेंगे. श्री सिंह के साथ इस जनसंपर्क अभियान में  अमिताभ उपाध्याय, नंद जी सिंह, राकेश सिंह, भोला सिंह, मोहन राय, श्रीभगवान निषाद, रंजीत मौर्य, मंटू बिन्द, पुनीत सिंह, सुजीत तिवारी, राहुल केशरी, राकेश मिश्र, अनिल सिंह  आदि लोग रहे. दर्जनों गांव में तैयारी बैठक हुई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’