सांसद रमाशंकर राजभर ने संसद में उठाई रेवती और बनकटा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग

Nomination of India Alliance candidates Sanatan Pandey and Ramashankar Rajbhar on 10th

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/ballialivenews

उमेश गुप्ता, बलिया

बेल्थरारोड,बलिया। सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने लोकसभा में रेवती और बनकटा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग उठाई है। सांसद विद्यार्थी ने सदन को अवगत कराया कि छपरा- बलिया रेलखंड स्थित रेवती और बनकटा रेलवे स्टेशनों को वर्ष 2023 से जनभावना के विपरीत हॉल्ट स्टेशन घोषित कर दिया गया। रेवती स्टेशन से रेलवे को सुरेमनपुर और सहतवार के बाद सर्वाधिक आय होता था जिसे हॉल्ट बनाकर सुविधाविहीन कर दिया गया।

इस स्टेशन पर पूर्व में छपरा-दुर्ग, छपरा- लखनऊ उत्सर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस, बलिया- सियालदह, छपरा- वाराणसी इंटरसिटी का ठहराव होता था। साथ ही यहां डिग्री कॉलेज, थाना, अस्पताल आदि हैं। कंप्यूटरीकृत टिकट के स्थान पर ठेके से टिकट दिया जा रहा है।

बनकटा स्टेशन की अपेक्षा की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि बनकटा से गंगा सरयू की सीमावर्ती जनता का यूपी से बिहार और बिहार से यूपी हमेशा आना जाना लगा रहता है। यहां जनहित में अवध एक्सप्रेस और बरौनी- लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव जरूरी है। इस स्टेशन पर पेयजल, शौचालय, प्रतीक्षालय, कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र आदि सुविधाओं का अभाव है। प्लेटफार्म नंबर दो को ऊंचा किया गया, लेकिन प्लेटफार्म नंबर एक नीचे है। जिससे वृद्ध, महिलाओं, विकलांगों को ट्रेन से चढ़ते उतरते समय परेशानी होती है। उन्होंने रेवती और बनकटा स्टेशनों को बहाल करते हुए यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग की।

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_

Facebook: https://www.facebook.com/ballialivenews

Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

Website: https://ballialive.in/

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel