![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बलिया। सांसद भरत सिंह ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नाव के द्वारा दौरा किया. उन्होंने लोगों का दुःख दर्द सुना. सासंद अपने सहयोगियों के साथ नाव के द्वारा शिवपुर दियर नम्बरी, जवहीं दियर, परानपुर, हल्दी क्षेत्रों का दौरा किया.
![गंगा नदी के उस पार के चक्की नौरंगा, भुवाल छपरा ( दियर) एवं उदई छपरा में बाढ़पीडितो से मिले, वहां पर बाढ़ पीडितो में भोजन का पैकेट एवं आवश्यक दवाओ को वितरित किया.](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2016/08/BHARAT_SINGH.jpg)
इस दौरान उनके साथ एक चिकित्सकीय दल भी रहा, जिसकी देखरेख में आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया. इस दौरान सांसद द्वारा लगभग 3 हजार भोजन पैकेटों का वितरण भी बाढ़ पीड़ितों के बीच किया गया. सांसद ने बाढ़ पीड़ितों को हर सम्भव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया. इस दौरान सांसद उच्चधिकारियों से दूरभाष पर बात करते रहे एवं उन्हे आवश्यक निर्देश देते रहें. इस दौरान सांसद भरत सिंह के साथ, सांसद प्रतिनिधि डॉ. अरूण सिंह गामा, अशोक सिंह, अरूण सिंह, अनिल पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, कमलेश सिंह, गोलू सिंह आदि लोग रहे.
इसे भी पढ़ें – जानिए मंगलवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ