बलिया। सांसद भरत सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र गंगा नदी के उस पार नौरंगा, चक्की और भुवाल छपरा, उदई छपरा गांवों में नाव से पहुंचकर वहां के लोगो का दुःख दर्द सुना. सांसद ने वहां के नागरिको को इस आपदा की घड़ी मे हर सम्भव मदद पहुंचाने एवं साथ खड़े रहने का भरोसा दिया. सांसद ने वहां के नागरिकों में चिकित्सकीय दल की मदद से आवश्यक दवाओं का वितरण किया साथ ही भोजन के पैकेट का भी वितरण कराया तथा नागरिकों के समस्या और निदान के सन्दर्भ मे उच्चाधिकारियों से वार्ता करते रहे.
इसे भी पढ़ें – जानिए शुक्रवार को जिले में क्या क्या हुआ
इसे भी पढ़ें – जानिए बृहस्पतिवार को जिले में क्या क्या हुआ
सांसद ने दुबेछपरा रिंग बन्धे पर कटानरोधी कार्यो का जायजा लिया. वहां मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को कार्य के प्रति उचित दिशा निर्देशन भी दिया. सांसद पुनः देर रात में भी दुबेछपरा रिंग बांध पर पहुंचकर चल रहे कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान राजमंगल ठाकुर, मुन्ना ठाकुर, रमाकान्त पाण्डेय, अनिल पाण्डेय आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – जानिए बुधवार को आपके जिले में क्या क्या हुआ