बैरिया(बलिया)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चन्द्रशेखर के सहयोगी समाजवादी नेता मोतीचन्द पांडे का सोमवार कि देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वे 70 वर्ष के थे.
उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सती घाट भुसौला में गंगा तट पर किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र रमेश पांडे ने दिया. बैरिया कस्बे के निवासी मोतीचंद पांडे आजीवन समाजवादी विचार धारा से जुड़े रहे. उनके निधन कि खबर सुनकर बैरिया कस्बे के अलावे आसपास के गांवो के ग्रामीण भी उनके अंतिम दर्शन के लिये उनके दरवाजे पर पहुंच गये. मोतीचन्द पांडे के निधन कि खबर सुनने के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी तथा राज्यसभा सांसद नीरज शेखर भी उनके बैरिया स्थित आवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित किये. उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुचने वालो में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र, अरविंद सिंह सेंगर, बाबूराम यादव, रामईश्वर सिंह, अजय सिंह, विनोद सिंह, निर्भय नारायण सिंह, रामबालक सिंह, धनंजय सिंह, कैप्टन अशोक सिंह, गोलू सिंह, अशोक यादव, पदुम गुप्ता सहित दर्जनों लोग थे.
मोतीबाबा के नाम से चर्चित समाजवादी नेता के निधन से मर्माहत नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी व सांसद नीरज शेखर ने गहरा दुःख प्रकट किया.
उधर डा. लोहिया उ. मा. विद्यालय बैरिया के अध्यक्ष मोतीचन्द पाण्डेय का सोमवार की रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया. अध्यक्ष के आकस्मिक निधन की सूचना पर विद्यालय परिवार में शोक फैल गया. मंगलवार को सुबह विद्यालय में प्रार्थना के उपरान्त शोकसभा कर दो मिनट मौन रह दिवंगत की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे, नरेन्द्र कुंवर, अमर नाथ यादव, राममूर्ति सिंह, तारकेश्वर प्रसाद, जयप्रकाश सिंह, रवीन्द्र सिंह, विजय प्रसाद, कइमुद्दीन, श्याम बिहारी यादव आदि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. शोक सभा के बाद विद्यालय में छुट्टी कर पूरा स्टाफ अध्यक्ष के घर चला गया.