मिड्ढी में बंद कमरे में मिला मां-बेटी का शव

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र मे एक मकान के बंद कमरे मे मां – बेटी का शव मिला. पुलिस ने बताया कि शहर के मिड्ढी मुहल्ले मे एक बंद कमरे से दुर्गंध आने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया तो अंदर प्रभावती देवी (90) और रिंकी श्रीवास्तव (30) मृत अवस्था मे मिलीं.
वृद्ध महिला प्रभावती ने रिंकी को गोद लिया था. रिंकी मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. वृद्ध महिला पिछले कुछ रोज से बीमार थी. मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटी ही पड़ोसियों से मांग कर खाना लाती थी और अपने व मां को खिलाती थी. दो – तीन दिन से रिंकी पड़ोसियों को दिखाई नहीं दे रही थी. सोमवार देर शाम दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Mother daughter’s body found in the closed room in ballia city

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’