राज्य मंत्री आनंदस्वरूप शुक्ल ने घोड़हरा में किया सड़क का लोकार्पण

  • समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

दुबहड़ : घोड़हरा में मंगलवार की देर शाम ग्राम्य विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री आनंदस्वरूप शुक्ल ने सीसी सड़क का लोकार्पण विधिवत पूजा पाठ और फीता काटकर किया. इसके बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया.

पं. दीनदयाल के चित्र पर माल्यार्पण के बाद राज्यमंत्री ने कहा कि पंडित जी भारतीय समाज के सर्वांगीण विकास, अभ्युदय के लिए तत्पर रहते थे. वे ऐसे समग्र और समतामूलक भारत का निर्माण करना चाहते थे जहां समाज के दबे कुचले व्यक्ति को भी बुनियादी सुविधाएं और सम्मान मिले.

उन्होंने कहा कि जब तक प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम जीवन स्तर जीने का हक नहीं मिलेगा, तब तक कोई भी राष्ट्र सामर्थ्यवान नहीं बन सकता. प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के समर्पण एवं सेवा भावना से प्रेरणा लेकर मैं अपने विधानसभा क्षेत्र के गौरव एवं प्रतिष्ठा को कभी झुकने नहीं दूंगा.

राज्यमंत्री ने सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों, जन कल्याणकारी योजनाओं सहित स्वच्छता एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण के लिए सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने की अपील लोगों से की.

इस अवसर पर पं. छोटेलाल तिवारी, अनुभव सिंह, अक्षय कुमार सिंह, माधव जी सिंह, घनश्याम पांडेय, प्रमोद पांडेय, कमलेश पांडेय, अमित सिंह, अंजनी पांडेय, अंजनी चौबे, बंटी गुप्ता, राजा दुबे, आनंदमोहन मुन्ना पांडेय, अशोक सिंह, संजय उपाध्याय, सुशील उपाध्याय, संतोष यादव, वीरेंद्र सोनी, चंद्रमणि तिवारी, पंचानन्द गुप्ता, दिनेश माली, अकलु मास्टर, सन्तोष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे.

अध्यक्षता प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक, संचालन शशीकांत चौबे एवं आभार प्रकट मंडल अध्यक्ष अमित दुबे ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’