दोकटी : बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने तीन दिवसीय संवाद यात्रा का शुभारंभ शुक्रवार के दिन इण्टर कालेज मुरारपट्टी पर स्वतंन्त्रता सेनानी रामनाथ पाठक की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर किया.
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में विधायक ने कहा कि पार्टी का निर्देश है कि अपने ढाई साल के कार्यकाल में पार्टी की उपलब्धियांगावों में घूमकर बताना है.
इस मकसद से तीन दिवसीय संवाद यात्रा कर रहे हैं. विधायक ने समर्थकों के साथ मुरारपट्टी, हृदयपुर, गड़ेरिया, भुसौला, जगदीशपुर, शिवपुर कपूर दियर, लालगंज, गोपालपुर, सूर्यभानपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया.
उन्होंने किये गये कामों में आर्टिकल 370 हटाना, एनआरसी लगाना, चांद दियर की वसूली बन्द कराना, 442 जोड़े की सामूहिक शादी कराना, इलाज पर 70 लाख रुपये का अनुदान देना, पचास करोड़ रुपये सड़क निर्माण पर खर्च करना आदि कामों का जिक्र किया.
इस अवसर पर धर्मबीर उपाध्याय, मनोज तिवारी, परशुराम सिंह, सुमन तिवारी, मंगल सिंह, छोटे दुबे, छोटू तिवारी, मुटन राय, शक्ति सिंह, रामा सिंह, बगेदन पासवान सहित सैकड़ों पुरुष और महिला कार्यकर्ता साथ रहे.