- बैरिया तहसील कार्यालय में तालाबंदी जारी, बलिया कार्यालय में भी कामकाज ठप
बैरिया : स्थानीय तहसील में 19 फरवरी को हुए बवाल के बाद गुरुवार 27 फरवरी तक तालाबंदी जारी रही. कहीं कोई कामकाज नहीं होने से आम लोगों को काफी असुविधा हो रही है.
सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त की सार्थक पहल के बावजूद कर्मचारी हड़ताल समाप्त करने के मूड में नहीं दिख रहे हैं. हालांकि सांसद की पहल पर तहसील में पीएसी तैनात कर दी गई है. अन्य मांगों पर भी सांसद ने सकारात्मक रूख दिखाया था.
वहीं SDM ने सांसद को आश्वस्त किया था कि हर हाल में गुरुवार तक गतिरोध समाप्त हो जाएगा. इसके विपरीत बलिया के कार्यालयों में भी कर्मचारी संगठन ने कामकाज ठप कर शासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया है.
देखना है कि मामला सुलझता है या हड़ताल बदस्तूर जारी रहता है. हालांकि विधायक सुरेंद्र सिंह घटना के दूसरे दिन ही रजिस्ट्रार कानूनगो राधेश्याम राम से घटना को लेकर खेद जता चुके हैं. बावजूद इसके कर्मचारी गिरफ्तारी को लेकर जिद पर अड़े हैं.(फाइल फोटो)