मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया पंडित रामकृष्ण मिश्र ग्रंथालय का उद्घाटन 

बलिया। पंडित रामकृष्ण मिश्र स्मृति न्यास सोनवानी, बलिया द्वारा पंडित रामकृष्ण मिश्र के 87वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके जन्म स्थान सोनवानी में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पंडित रामकृष्ण मिश्र ग्रंथालय का उद्घाटन किया, तथा पंडित रामकृष्ण मिश्र शतरंज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरित किया.

इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने पंडित जी के आदम कद प्रतिमा को बलिया नगर में सार्वजनिक चौराहे पर स्थापित कराने की घोषणा की, साथ ही उनके जन्मस्थली सोनवानी में उच्च स्तर के शैक्षणिक संस्थान उनके स्मृति में प्रारम्भ कराने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर न्यास के संयोजक व पंडित जी के पुत्र रंगनाथ मिश्र ने किसी भी जन कल्याणकारी केंद्र को प्रारम्भ करने हेतु निःशुल्क जमीन देने की घोषणा की. मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने गोष्ठी में पंडित जी के संस्मरणों को सुनाते हुए कहा कि उनसे मेरा संबंध पिता पुत्र जैसा था, और राजनीति में इस मुकाम तक पहुंचने में पंडित जी का विशेष योगदान था. कहा कि जनपद के प्रतिष्ठित जमींदार परिवार में पैदा होने के बावजूद समाज व राष्ट्र के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन न्योक्षावर कर दिए. कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्णकालिक कार्यकर्ता के रूप में अपने जीवन की सुरुवात करने वाले पंडित जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पहले संगठन महामंत्री रहे तथा विभिन्न पदों पर रहते हुए अंतिम सांस तक समाज के लिए लगे रहे. गोष्ठी में बोलते हुए पंडित जी के संस्मरणों को सुनाते हुए कई बार भावुक हुए. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा विनोद शंकर दुबे, देवेंद्र यादव, डॉ भोला नाथ मिश्र, डॉ शत्रुघन पांडेय, पदुम देव पाठक, ईश्वरन श्री, संजय मिश्रा आदि रहे. अध्यक्षता बालक बाबा ने किया तथा संचालन अरुण मणि ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’