पंकज कुमार सिंह जुगनू
- बीडीओ को कुर्थिया और सेरवा के सफाईकर्मियों को निलंबित करने का दिया निर्देश
सुखपुरा : प्रदेश सरकार के मंत्री और क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र तिवारी ने गड़वार ब्लाक के आधा दर्जन गांवों में घूम कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान बीडीओ को कुर्थिया और सेरवा के सफाईकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश भी दिया.
मंत्री उपेंद्र तिवारी का काफिला शनिवार की सुबह सात बजे गड़वार ब्लाक के कुर्थिया गांव में पहुंचा. वहां मंत्री ने लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याएं सुनी. साथ मे चल रहे बीडीओ, सप्लाई इंस्पेक्टर, राजस्व निरीक्षक, थानाध्यक्ष और अवर अभियन्ता विद्युत से लोगों की समस्याएं जल्द दूर करने का आदेश भी दिया.
इसके बाद मंत्री सेरवा गांव पहुंचे जहां लोगों ने गढ़ई अतिक्रमण समेत तमाम शिकायतें कीं. लोगों का कहना था कि तिरासी डीसमील की इस गढ़ई को चारों तरफ से लोग कब्जा कर रहे हैं. इस पर मंत्री ने राजस्व निरीक्षक व प्रभारी निरीक्षक से पैमाईश करवाने की बात कही.
राजस्व निरिक्षक ने बुधवार को पैमाईश की बात कही. मंत्री ने ग्राम पंचायत अधिकारी को गढ़ई के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. उक्त दोनों गांवों मे सफाईकर्मी की शिकायत मिली तो मंत्री ने बीडीओ को दोनों गांवों के सफाईकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया.
इस दौरान मंत्री ने कचबचीया, पिपरा, पचखोरा आदि गांवों में घूमकर लोगों की समस्या सुन उनके निराकरण का भरोसा दिया. कड़ाके की ठंड में अपने बीच मंत्री को देख लोगो ने खुल कर अपनी बात कही.