मंत्री ने योजनाओं की जमीनी स्थिति का लिया जायजा

  • केसरूवा, वैना और कोट अंजोरपुर में जनचौपाल में लोगों से किया सीधा संवाद

बलिया: प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने हनुमानगंज ब्लॉक के केसरुआ, वैना और कोट अजोरपुर मझरिया में आयोजित जनचौपाल में जनसमस्याएं सुनीं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र पूरे करने का निर्देश भी दिया.

 

 

उन्होंने गांव में सफाई व्यवस्था की हर एक योजना की जमीनी स्थिति की समीक्षा की. लाभार्थियों से भी बातचीत की. शौचालय और आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि अधूरे कार्य तत्काल पूरे कियें जाएं. अधिकारियों को अपने विभाग से जुड़ी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने की चेतावनी भी दी.

 

महंगी-खर्चीली शादी से बचने की सलाह

मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने जनचौपाल में मौजूद लोगों को महंगी-खर्चीली शादियों से बचने की सलाह दी. उन्होंने सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण कराकर सरकारी योजना का लाभ लेने की अपील भी की. एक गरीब परिवार के लिए यह योजना वरदान है. गरीब परिवार की बेटियों की शिक्षा से लेकर शादी तक का जिम्मा सरकार उठा रही है.

 

जो सक्षम नहीं है उनका इलाज कराएंगे मंत्री

जन चौपाल में खेल मंत्री ने कहा कि कोई भी गरीब व्यक्ति अगर बीमारी का इलाज कराने में सक्षम नहीं है तो उनका इलाज वह करायेंगे. मुफ्त इलाज के लिए कभी भी उनसे संपर्क किया जा सकता है. उन्हें विधायक निधि और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद दी जाएगी.

 

 

जनचौपाल में ब्लॉक प्रमुख हनुमानगंज संजय तिवारी, डीडीओ शशिमौली मिश्र, उप कृषि निदेशक इंद्राज, डीपीआरओ एसके पांडेय, तहसीलदार शिवसागर दूबे, डीएसओ केजी पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी, बीडीओ हनुमानगंज राजेश यादव, नायब तहसीलदार अजय सिंह मौजूद थे.

 

साथ ही, जिला महामंत्री नंदलाल सिंह, टुनटुन उपाध्याय, मनोज सिंह, शैलेन्द्र दुबे, शम्भू राजभर, अंजनी सिंह, दाऊ सिंह, भोला ओझा, अजय सिंह, बडे पांडेय, मुन्ना राय, मुन्ना बहादुर सिंह, देवेंद्र गिरि, धनजी पांडेय, बीरबल मिश्र आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’