व्यापारी नेता लखन लाल के निधन से व्यापारी समाज शोक में

बलिया .  राष्ट्रीय स्तर के व्यापारी नेता लखन लाल गुप्ता के निधन से बलिया के व्यापारी मर्माहत हैं. बलिया के व्यापारियों ने शोक जताते हुए कहा कि उनका निधन व्यापारी समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका पूरा जीवन व्यापारी समाज के संघर्ष के लिए सदैव जाना जाएगा.

लखनलाल गुप्ता का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर किया गया, मुखाग्नि बड़े पुत्र बबलू गुप्ता ने दी. जनपद के व्यापारी नेता रामजी गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, अरविंद गांधी, सुनील परख, प्रमोद सर्राफ, समर बहादुर सिंह, प्रदीप वर्मा, रजनीकांत सिंह, संजय सिंह,राहुल गुप्ता, आकाश पटेल, संजीव कुमार डंपू, अभिषेक सोनी, टुनटुन सर्राफ, अरुण गुप्ता, अंजनी सोनी, शमीम खां, राम प्रसाद जायसवाल, कमलेश वर्मा, संत कुमार गुप्ता, मिठाई लाल, प्रदीप रस्तोगी, संतोष रौनियार, नीलू जी, पप्पू, मनोज, गप्पू, विकास, संजय रौनियार, बंटी वर्मा, मनोज वर्मा सहित व्यापारी समाज के लोग अपने नेता की अंतिम विदाई देने में शामिल रहे‌‌.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’