गांव और ब्लॉक स्तर पर बेकार पड़ी भूमि पर होगा वृहद वृक्षारोपण
डीएम ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
बलिया. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई. जिसमें उन्होंने जिला वन अधिकारी को निर्देश दिया कि भविष्य को देखते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम गांव और ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण करके खाली जगहों को छांटकर वृक्षारोपण संबंधी कार्य किया जाए.
उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसे ब्यापक पैमाने पर अपनाए जाने की जरूरत है. इस अवसर पर सीडीओ प्रवीण वर्मा, जिला वन अधिकारी और क्षेत्रीय वन अधिकारी मौजूद रहे.