भरौली (बलिया)। जिसके साथ सात फेरे लेकर जिंदगी के सतरंगी सपने देखे अभी एक पखवारे भी नहीं हुए थे और हाथ की मेहंदी भी नहीं छूटी थी कि खुद को आग के हवाले कर दिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
चौरा निवासी संतोष सिंह का विवाह बिहार के बक्सर जिला के डुमराव थाना क्षेत्र के मुगांव गांव निवासी इंद्रदेव सिंह की पुत्री खुशबू सिंह (22) के साथ 24 मई को हुआ था. अभी संतोष और खुशबू अपने जीवन के सतरंगी सपने बुन ही रहे थे कि अचानक न जाने क्या हुआ कि शुक्रवार शाम 7:30 बजे के करीब खुशबू ने खुद को कमरे में बंद करके आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना खुशबू के मायके एवं थाने में देने के बाद उसे तत्काल जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई. शनिवार देर शाम खुशबू का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के देखरेख में किया गया.