घर के दरवाजे पर लगी बारात, युवक को फाइटर से किया घायल

बांसडीह : घर में खुशी का माहौल, पलक झपकते ही घर की खुशी पर टूटा कहर. घर के ही एक सदस्य पर कर दिया किसी ने हमला.

थाना क्षेत्र के पर्वतपुर ( जयनगर ) के एक घर में सोमवार की देर शाम बारात लगी.  उसी दौरान गांव के ही युवकों ने घर के भांजे को फाइटर से वार कर घायल कर दिया.

जानकारी के अनुसार हल्दी थाना इलाका के बादिलपुर से बांसडीह थाना कोतवाली के पर्वतपुर (जयनगर) में दीनानाथ सिंह के घर बारात आई थी. उसी परिवार के भांजा नीरज सिंह निवासी भोजपुर (थाना सुखपुरा) पहुंचे थे. दरवाजे पर बारात लगते ही भीड़ लग गई.

नीरज की मानें तो उसने वहां वेटरों से कहा कि पहले जलपान करवा लिया जाय. उसके बाद गांव वालों को भोजन करवाया जायेगा. यह बात वहां के युवकों को नागवार लगी. उन्होंने उसे किनारे ले जाकर फाइटर से वार कर दिया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

इससे नीरज के सिर में ज्यादा चोट आई है. बांसडीह थाना में प्रथम सूचना दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है. पुलिस के माध्यम से जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE