मृतका के पिता ने दी दहेज उत्पीड़न व हत्या की तहरीर
रामगढ़(बलिया)। रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. विवाहिता के पिता ने 100 डायल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुँची रेवती रेवती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देर शाम जिला मुख्यालय भेज दिया. उधर मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली व क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार भी पहुंच कर मृत विवाहिता के ससुराल व मायके वालों से पूछताछ किए.
रेवती थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी चंदन गोंड की पत्नी गुडिया (25) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों कहना था कि गुड़िया का तबियात खराब था. इलाज के लिए ले जा रहे थे कि उसी दौरान मौत हो गयी. गुड़िया का पति चंदन बाहर प्राइवेट नौकरी करता है. जो पत्नी की मौत की सूचना पर वह भी देर शाम तक घर पहुँच गया था. इस बावत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि गुड़िया के पिता ने पनकी थाना सुखपुरा निवासी चंदन ने दहेज उत्पीड़न और हत्या के मामले की तहरीर दी है. मामले में जांच की जा रही है. विधि सम्मत कार्यवाही होगी.