घर से निकले तो थे कार्तिक पूर्णिमा पर नहा कर पुण्य कमाने, मगर मौत बाट जोह रही थी

breaking news road accident

मऊ। घर से निकले तो थे कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा-तमसा के संगम में नहा कर पुण्य कमाने. मगर रेलवे स्टेशन पर मौत बाट जोह रही थी. सोमवार की देर रात मऊ जिले के रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर हुए इस हादसे में अधेड़ का शरीर कई टुकड़ों में बंट गया.
जानकारी के मुताबिक मऊ के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के निवासी 46 वर्षीय छोटेलाल गुप्ता घर से बलिया के लिए निकले थे. छोटे लाल रतनपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंच भी गए. सोमवार की रात 10 बजे वाराणसी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची तो ट्रेन में काफी भीड़ थी. ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में छोटेलाल का पैर फिसला और वह ट्रैक पर ही गिर पड़े. इसी दौरान ट्रेन चल दी और इसके पहियों के नीचे आ जाने से छोटेलाल का शरीर कट कर कई टुकड़ों में बंट गया. लोगों के शोर मचाने पर ट्रेन जब तक रुकी, तब तक हादसा हो चुका था. हादसे के बाद बाद सूचना पाकर मऊ से जीआरपी पहुंची और शव के टुकड़ों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया गया. इधर हादसे की सूचना पाकर छोटेलाल के परिजनों में कोहराम मच गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE