जय महावीर उद्घोष संग राम अखाड़ा का निकला जुलूस

सिकंदरपुर (बलिया)। ऐतिहासिक महावीर झण्डोत्सव के तहत मंगलवार की रात नगर में राम अखाड़ा के पहली का जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. महावीर स्थान से अखाड़ा के अध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में रात करीब 9:00 बजे निकला जुलूस धीरे-धीरे पोस्ट ऑफिस तत्पश्चात जल्पा चौक पहुंचा, जिस में शामिल किशोर और युवा लाठियां लड़ाते हुए जय महावीर का उद्घोष करते चल रहे थे.

बाद में जुलूस जल्पा चौक से प्रस्थान कर मोहल्ला गांधी भीखपुरा बढ्ढा आदि होते हुए मध्य रात्रि में डोमनपुरा स्थित चतुर्भुज नाथ पोखरा के समीप पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान जुलूस को जगह-जगह रोका गया, जिसमें शामिल युवाओं ने अस्त्र कला की तरह तरह के करतब दिखा भीड़ का भरपूर मनोरंजन किए. जुलूस को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही उप जिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, सीओ श्यामदेव, थाना अध्यक्ष अतुल कुमार राय एवं पुलिस चौकी प्रभारी सरफराज अहमद जुलूस के गुजरने के मार्गों पर भ्रमण करते रहे. इस दौरान सर्वाधिक संवेदनशील रसीदीया मस्जिद को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया था.

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’