प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन मेला का आयोजन

बांसडीह,बलिया.  स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत छह दिवसीय लोन मेला का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ नगर पंचायत की चेयरमैन रेणु सिंह ने फीता काट कर किया.

 

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लोन मेला के पहले दिन 30 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया. योजना के अंतर्गत मौके पर ही स्ट्रीट वेंडरों में शिवकुमार, विक्की कुमार, उर्मिला देवी,राजकुमार यादव सहित कुल 6 लोगों को विभिन्न बैंकों द्वारा लोन देकर रोजगार सृजन हेतु लाभान्वित किया गया.

 

इस मौके पर रेणु सिंह ने कहा कि नगर की जनता का सेवा ही हमारा लक्ष्य है. शासन द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उस पर दृढ़ता पूर्वक अमल किया जाए, जो भी लाभार्थी जिस योजना के पात्र हैं, उनको लाभान्वित करने में कोई लापरवाही ना बरती जाय.

 

अधिशासी अधिकारी सीमा राय ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा अब तक लक्ष्य 424 के सापेक्ष 250 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है. इसमें 108 लोगों को लोन भी दिया जा चुका है. पीएम स्वनिधि योजना में महिला स्ट्रीट वेंडरों को प्राथमिकता दी जा रही है. स्ट्रीट वेंडरों को संबोधित करते हुए बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि नगर पंचायत में रजिस्ट्रेशन कराकर बैंक में आएं. सभी दस्तावेज दुरुस्त रहने पर तुरन्त लोन दिया जाएगा.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’