
सिकंदरपुर : तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन सिकन्दरपुर की एक आपात बैठक सोमवार को तहसील परिसर में अध्यक्ष विजय शंकर पाठक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. तहसील बार एसोसिएशन रसड़ा की मांग पर विचार विमर्श किया गया.
इस दौरान सभी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि 10 और 11 फरवरी को न्यायालय के सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे.
बैठक में महामंत्री संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवनी कुमार पांडे, कनिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र लाल श्रीवास्तव, सुनील कुमार राय, अमरनाथ गुप्ता, संयुक्त मंत्री शशि भूषण राय, राजकुमार यादव, धनंजय राय, कोषाध्यक्ष नवल किशोर और मणि पांडे उपस्थित थे.