राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित बलिया का लाल

वायु सेना में ग्रुप कैप्टन राहुल सिंह बहादुरी के लिए सम्मानित

नरहीं। बलिया जिले के विकासखंड सोहांव के अंतर्गत आने वाले भी पिपरा कलाँ गाँव के रहने वाले राहुल सिंह पुत्र स्वर्गीय डॉक्टर भगवान सिंह को इस वर्ष 75वे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अदम्य साहस और शौर्य के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से अलंकृत किए जाने हेतु आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है. इनके द्वारा भारतीय वायुसेना में C – 17 एवं ग्लोब मास्टर की अनेको सफल उड़ान करने हेतु खतरे एवं संकट की घड़ी में काबुल , अफगानिस्तान से भारतीय लोगों को सुरक्षित जमीन पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा.

उल्लेखनीय है कि इसी गौरवशाली परिवार के ही रहने वाले संजय कुमार सिंह सुपुत्र दरोगा सिंह भारतीय पुलिस सेवा 2012 वर्तमान पुलिस अधीक्षक भोजपुर (आरा) को भी वर्ष 2005 एवं 2008 मे राज्यस्तरीय वीरता पुरस्कार, 2015 में राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार एवं 2018 में राष्ट्रपति द्वारा प्रदत सराहनीय पुलिस सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है.

वायु सेना में तैनात राहुल सिंह को जैसे ही राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार की घोषणा हुई पूरे गाँव उनके परिवार एवं गड़हांचल मे खुशियों की लहर दौड़ गई। कई जगह शुभचिंतकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.
(नरहीं से विश्वंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’