बलिया। रसड़ा क़स्बा के कोटवारी मोड स्थित त्रिपाठी चित्र मंदिर के समीप शनिवार की सुबह करीब 5 बजे ट्रक और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस के द्वारा रसड़ा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पहुंचाया. वहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया.
बताया जाता है कि कार सवार निवासी आनन्द पांडेय (22) पुत्र देव कुमार पांडेय, एश्वर्या मिश्र (10) पुत्र संजय कुमार मिश्रा, श्रेया पांडेय (15) पुत्री संजय कुमार पांडेय, मीरा पांडेय (48) पत्नी स्व0 श्रीधर कुमार पांडेय, संजय मिश्रा (42) पुत्र विजय नारायण मिश्र निवासी 5/665 विकास नगर, लखनऊ अपनी कार से बलिया शादी फंक्शन में जा रहे थे. तभी कोटवारी मोड़ रसड़ा बलिया मार्ग स्थित त्रिपाठी चित्र मंदिर के पास रोड पर खड़ी ट्रक में इनकी कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 की मदद से पांचों को रसड़ा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पांचों की हालत गंभीर होने पर सभी को जिला चिकित्सालय बलिया रेफर कर दिया गया.