गिरे विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आया पूजा पाण्डाल जा रहा किशोर, मौत

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के जनाड़ी गांव में बुधवार के दिन अचानच गिरे हाईटेंशन तार के चपेट में एक किशोर की ठौरे मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनाड़ी निवासी 16 वर्षीय पिंटू पासवान पुत्र भुटेली पासवान दुर्गा पूजा देखने गांव के दुर्गा पंडाल की ओर जा रहा था. तभी उसके ऊपर जर्जर बिजली का तार गिर गया. जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना सुनकर परिजन तुरंत उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जनाड़ी के ग्राम प्रधान घनश्याम पांडेय ने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.

जर्जर तार, खम्भे दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण

क्षेत्र के विद्युत केंद्र दुबहड़ से संचालित होने वाली विद्युत व्यवस्था के अंतर्गत विभिन्न गांवों में जर्जर तारों की वजह से विद्युत आपूर्ति निर्बाध गति से नहीं हो पा रही है. आए दिन कहीं ना कहीं बिजली के तार टूटने के कारण छोटी बड़ी घटनाएं हो रही है. क्षेत्र के लोगों ने बरसो पुराने तार व खम्भो को बदलने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. लेकिन आज तक इसे गम्भीरता से नहीं लिया गया. आलम यह है कि 33हजार, 11हजार से लेकर 440 वोल्ट के तार जर्जर होकर अपने आप टूट रहे हैं. जिससे आए दिन किसी बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है. क्षेत्रीय लोगों की मांग पर एक बार बिजली विभाग ने जनाड़ी से शिवपुर दीयर नई बस्ती तक तार बदलने का काम शुरू किया. लेकिन उसके बाद यह काम बंद हो गया. जबकि पूरे क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जर्जर तार खंभों का जाल बिछा हुआ है. समय रहते इसकी इसे बदला नहीं गया तो भविष्य में किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के अवर अभियंता सुनील पाल ने कहा कि क्षेत्र के सभी तारों को बदलने के लिए नक्शा बनाकर विभाग को सौंप दिया गया है. जल्द ही तार व खम्भा बदलने का कार्य शुरू किया जाएगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’