वर बउरहवा के निहोरा करे चलल कांवरियन के जत्था

बाबाधाम के लिए बलिया से चल दिए शिवभक्त (फोटो - कृष्णकांत पाठक)

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। सोमवार को बलिया से कई बसों, जीप, बोलेरो तथा अन्य वाहनों से भारी संख्या में शिवभक्त बाबा धाम के लिए रवाना हुए. यह जत्था सोमवार को चल कर सावन के पहले दिन बुधवार को बाबा धाम में जलाभिषेक करेगा. यह सिलसिला एक माह तक चलेगा.

मलिकाइऩ लोगिन के पहिला पसंद बा नारंगी साड़ी

बलिया के शिव भक्तों ने सोमवार को बालेश्वर मंदिर, भृगु मंदिर तथा संकटमोचन मंदिर में पूजा आराधना करने के बाद बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें पुरुष, महिलाएं तथा बच्चे शामिल हैं. साथ ही बलिया शहर के बाजार में केसरिया कपड़ों की बिक्री तेज हो गई है, नारंगी साड़ियों की तो लूट मची है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’