क्रिकेट में कलाम टीम ने भाभा टीम को 22 रनों से दी शिकस्त

सुखपुरा : सुखपुरा पब्लिक कान्वेंट स्कूल का तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन शुक्रवार को डा.विनय कुमार सिंह ने किया.

प्रतियोगिता की शुरुआत कलाम और भाभा टीम के बीच क्रिकेट मैच के साथ हुआ. टास जीत कर भाभा टीम ने गेंदबाजी का निर्णय लिया.

बल्लेबाजी करने उतरी कलाम टीम ने निर्धारित ओवर में 74 रन बनाये. जबाब में खेलने उतरी भाभा टीम के बल्लेबाज केवल 52 रन ही बना पाए. कलाम टीम 22 रनों से विजयी हुई.

वहीं, रस्सी कुद में टीम ए में आफरीन, रोली और मधू तथा टीम बी में अनुस्का, संजना और अनुस्का पाण्डेय पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रही. म्यूजिक चेयर कक्षा सात आठ से सोनम प्रथम, प्रिया दूसरे तथा अचला तीसरे स्थान पर रही.

इस मौके पर बीरबहादुर सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजेश सिंह, राणा प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह, हृदया नन्द यादव, कृष्णा नन्द सिंह, अभिनाश, अभिषेक, कृष्ण कान्त मयंक, गीता, संध्या, पूजा, सब्या आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’