न्यायिक मजिस्ट्रेट ने किया कारागार का औचक निरीक्षण

बलिया। उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया जितेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार 29.10.2022 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वेश कुमार मिश्र एवं सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा जिला कारागार बलिया का औचक निरीक्षण किया गया।

 

न्यायाधीश/सचिव एवं सुश्री शाम्भवी यादव अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम बलिया द्वारा किशोर बैरक सहित समस्त बैरकों का निरीक्षण कर, बंदियों से वार्ता की गई। वार्तालाप के दौरान बंदियों की छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान देते हुए, उन्हें सुना तथा समस्याओं का तुरन्त निराकरण करने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया।

 

निरीक्षण के दौरान जेल अपील के सम्बन्ध में भी पूछंताछ की गयी, प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी दोषसिद्ध बन्दियों द्वारा जेल अपील तथा निजी अपील दाखिल कर दी गयी है। प्रभारी जेल अधीक्षक जिला कारागार बलिया को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन बन्दियों के पास अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नही है, उनसे प्रार्थना पत्र लेकर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्राप्त करवाना सुनिश्चित करें, जिससे उनके मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता नामित किया जा सके।
इसके साथ-ही जिला कारागार बलिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के न्यायाधीश /सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें बंदियों को विधिक रूप से जागरूक किया गया।

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया के न्यायाधीश/सचिव, सर्वेश कुमार मिश्र द्वारा बताया गया कि जिला कारागार बलिया में लीगल एड क्लीनिक स्थापित की गई है जिसमें पैरा लीगल वालेंटियर नामित है, जो बंदियों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराएंगे।
इस दौरान राजेन्द्र सिंह जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक, रीना तिवारी उपकारापाल, अमर सिंह उपकारापाल, शशि भूषण सिंह हेड जेल वाडर, फार्माशिस्ट सुधीर कुमार शर्मा तथा जेल में निरूद्ध विचाराधीन व सिद्धदोष बंदी उपस्थित रहे।

कोतवाल से हुई थी नोक झोक विधायक पुत्र पर मुकदमा दर्ज
बलिया। गत गुरुवार की रात्रि रेलवे स्टेशन के सामने पुलिस बूथ पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व निभाते शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह एवं एसआई दिनेश पाठक सहयोगी गण भीड़भाड़ को देखते हुए सभी वाहनों को यह बताया जा रहा थाना कि कोई भी वाहन रास्ते पर खड़ा नहीं होगा। इसी दौरान वाहन खड़ा करने को लेकर फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव के पुत्र के साथ कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह के साथ नोक झोक हो गई। इसी मामले में शहर कोतवाल के तहरीर पर विधायक पुत्र के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

(केके पाठक की रिपोर्ट)

 

 

पिकअप बोलेरो की जोरदार टक्कर, स्कूल के फादर व पांच सिस्टर घायल
रसड़ा,बलिया. कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप शुक्रवार की रात में पिकअप और बोलेरो की जोरदार टक्कर में ने संत फ्रांसिस स्कूल परसिया के फादर सहित आधा दर्जन सिस्टर घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद एक सिस्टर गम्भीर की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि उनको इलाज के लिए मऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के संत फ्रांसिस स्कूल परसिया के फादर मैथ्यू कयानी (68), सिस्टर फेलेसिया (75), सिस्टर सरला (62), सिस्टर रंजीता (61), सिस्टर लीना (60), सिस्टर निरूपमा (22) अपनी बोलेरो से बलिया बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने गए थे। रात में वहां से परसिया वापस आ रहे थे कि माधोपुर गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए। उन्हें रसड़ा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी का इलाज किया गया। जिसमें सिस्टर फेलेसिया को गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया गया।

(संतोष सिंह की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’