बलिया में 12, को होगा टाटा मोटर्स की ओर से जाब प्लेसमेंट
बलिया. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में 12 जुलाई 2023 को टाटा मोटर्स लि० लखनऊ द्वारा कैम्पस प्लेसमेन्ट का आयोजन किया गया है.
जिसमे व्यवसाय मोटर मैकेनिक, फिटर, टर्नर, वायरमैन इलेक्ट्रानिक, इलेक्ट्रीशियन, इत्यादि व्यवसायों से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष हो रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं. मानदेय प्रतिमाह 13000/- रूपये एवं निःशुल्क 03 वर्ष का मेक्ट्रानिक्स से डिप्लोमा कम्पनी द्वारा प्रदान किया जाएगा.
टाटा मोटर्स लिए लखनऊ द्वारा सीखो और कमाओं योजना के अन्तर्गत नौकरी साथ निःशुल्क मेक्ट्रानिक्स से डिप्लोमा करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. यह जानकारी मेल पर उपलब्ध QUESS PLACEMENT AGENCY JOB DISCRIPTION के आधार पर प्रधानाचार्य संजय कुमार भारती द्वारा दी गयी है.