Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE
के के पाठक, बलिया
बलिया . जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के छठवें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज गंगा बहु उद्देशीय सभागार में होना है. इस समारोह की अध्यक्षता श्रीमती आनंदीबेन पटेल, कुलाधिपति एवं राज्यपाल, उत्तर प्रदेश करेंगी.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कुछ ही देर में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय पहुंचकर नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करेंगी. राज्यपाल पूर्वाहन 10:30 बजे गंगा बहुउद्देशीय सभागार पहुंचकर दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करेंगी तथा आंगनबाड़ी किट का वितरण करेंगी. राज्यपाल अपरान्ह 12:45 बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगी.
समारोह में 23,342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी
कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. राम चेत चौधरी, कृषि वैज्ञानिक होंगे. डॉ. चौधरी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कृषि वैज्ञानिक हैं. जिन्होंने धान की 100 से भी ज्यादा किस्में ईजाद की हैं, जो भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, विएतनाम जैसे देशों की जलवायु के लिए उपयुक्त हैं. डॉ. चौधरी गोविंद वल्लभ पंत कृषि विवि, पंतनगर तथा डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, समस्तीपुर में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं.
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा मंत्री एवं रजनी तिवारी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भी पधारेंगी. इस समारोह में स्नातक के 19448, स्नातकोत्तर के 3894 कुल 23342 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें छात्रों की संख्या 9452 और छात्राओं की संख्या 13890 है. इस अवसर पर विवि द्वारा पहली बार 2 विद्यार्थियों को पीएच. डी. की उपाधि प्रदान की जायेगी.
इस अवसर पर अपनी कक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 42 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जायेगा. सभी विषयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 1 विद्यार्थी आयुषी कुमारी सिंह, एम. एससी. जन्तु विज्ञान को चांसलर मेडल प्रदान किया जायेगा. स्वर्ण पदक विजेता विद्यार्थियों में 34 छात्राएँ तथा 8 छात्र हैं.इस अवसर पर कुलाधिपति विवि के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण भी करेंगी.
दीक्षांत समारोह के अंतर्गत कुलाधिपति द्वारा प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट भी वितरित किया जायेगा. दीक्षांत समारोह के पूर्व विवि द्वारा गोद लिए गाँवों के विद्यालयों में और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित की गयीं थीं, जिनके विजेता विद्यार्थियों को इस अवसर पर कुलाधिपति द्वारा सम्मानित भी किया जायेगा.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.