खपड़िया बाबा आश्रम से गंगा घाट तक जलयात्रा 27 दिसम्बर को

बैरिया : श्री मुनिश्वरानन्द जी महाराज खपड़िया बाबा के 35 वीं पुण्यतिथि (पौष पूर्णिमा) पर आयोजित होने वाले महारुद्र द्वय महायज्ञ की जलयात्रा 27 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से प्रारम्भ होगी. जलयात्रा स्वामी खपड़िया बाबा आश्रम संकीर्तननगर (श्रीपालपुर) से सती घाट (गंगा घाट) तक जाएगी.

 

 

आश्रम से मिली जानकारी के अनुसार 28 दिसम्बर को पंचाग और वेदी पूजन तथा अपराह्न अरणीमंथन होगा. इसके बाद 29 दिसम्बर से प्रातः रुद्राभिषेक और शाम को हवन के साथ यज्ञ शुरू हो जायेगा. महायज्ञ की पूर्णाहुति 9 जनवरी और विशाल भंडारा 10 जनवरी को आयोजित होगा.

 

कार्यक्रम का विशेष आकर्षण महाआरती है. स्वामी खपड़िया बाबा के समाधि की भव्य महाआरती 8 जनवरी को अपराह्न 2:10 बजे संत शिरोमणि हरिहरानंद जी स्वयं करेंगे. महायज्ञ में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक वरिष्ठ पीठाधीश्वर श्री वेदांती जी महाराज रामकथा का प्रवचन करेंगे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’