कन्या विद्या धन के लिए आवेदन आमंत्रित

बलिया लाइव ब्यूरो
बलिया। मेधावी छात्राओं के लिए संशोधित कन्या विद्या धन के अन्तर्गत छात्राओं से आवेदन पत्र विद्यालयों के माध्यम से मांगे गए हैं. उत्तर प्रदेश बोर्ड से इण्टरमीडिएट वर्ष 2016 में उत्तीर्ण छात्राओं की सामान्य एवं पिछड़ी जाति में न्यूनतम मेरिट 88.40 निर्धारित है. अल्पसंख्यक वर्ग में न्यूनतम मेरिट 82.80 और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की न्यूनतम मेरिट 85.80 प्रतिशत है.

इसे भी पढ़ें – रोते रोते बेहोश हो जा रही हैं विनोद राय की पत्नी

20 अगस्त तक जमा करें
जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा है कि उक्त न्यूनतम मेरिट तक की छात्राएं अपना आवेदन पत्र, अंक पत्र, जाति प्रमाण पत्र और बैंक खाता आईएफएससी कोड सहित पासबुक की छायाप्रति के साथ अपना आवेदन पत्र अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से अग्रसारित कराकर 20 अगस्त, 2016 तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कर दें. कहा कि मान्यता प्राप्त सीबीएसई बोर्ड, आईसीएससी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड एवं मदरसा के समस्त उत्तीर्ण छात्राएं भी अपना आवेदन पत्र निर्धारित समयान्तर्गत कार्यालय में जमा करें. बताया कि जांचोपरान्त मेरिट में योग्य पाई गईं छात्राओं का ही चयन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है भाजपा – अंबिका चौधरी

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’