छात्राओं और महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा की दी गई जानकारी

बांसडीह, बलिया.  मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चल रहा है. उसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ से 1090 मिशन शक्ति की टीम बांसडीह पहुचीं और वहां पुलिस चौकी परिसर में कार्यक्रम हुआ. बांसडीह के परिसर में जागरूकता अभियान के तहत द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला महाविद्यालय की छात्राओं को लखनऊ की टीम ने संबोधित किया. टीम की वक्ताओं ने महिला अपराध के तहत घरेलू हिंसा,छेड़छाड़,आदि के बारे में विस्तृत बताते हुए कहा कि सरकार ने तमाम योजनाएं पारित की है. उसमें एक महत्वपूर्ण योजना मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को बढ़ावा देने की है. जिससे कोई महिला खुद को कमजोर महसूस न कर सके. यही वजह है कि लखनऊ से चलकर 1090 की टीम बांसडीह पहुंची.

 

हालांकि इन दिनों गर्मी की छुट्टी के चलते शिक्षण संस्थान बंद हैं. और फिर भी 1090 की टीम प्रदेश के हर जिलों के थाना स्तर तक पहुंचकर जागरूकता अभियान में छेड़ी है. महिलाएं आत्मनिर्भर बनें. मजबूती से समाज में महिलाएं अपना छाप छोड़ सकें यही शायद सरकार की मंशा है.

 

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र,उपनिरीक्षक रामशंकर ,पूनम गुप्ता,रंजना सिंह, काजल,बंदना वर्मा,ज्योति कुमारी,दीक्षा पांडेय,आराधना, अभिलाषा,ज्योतशना आदि रही.

(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’